बुधवार को शेयर बाजार मजबूत खुले. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में तेजी से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला. हालांकि, बाजार के लिए अब भी चिंता बनी हुई है.
अमेरिका के चीन से 200 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के जवाब में चीन ने जवाबी कार्रवाई की है. उसने अमेरिका से 60 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने का एलान किया है.
डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी जारी है. मंगलवार को यह 73 के स्तर के करीब पहुंच गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की तीव्रता कई देशों की उम्मीद से कम रही है.
सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 100 अंक या 0.27 फीसदी की छलांग लगाकर 37,391 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 33 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 11,312 पर रिकॉर्ड किया गया.
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. डावो जोन्स 0.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबिक एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की. नेस्डेक कंपोजिट ने 0.76 फीसदी की छलांग के साथ कारोबारी सत्र का अंत किया.
For more information and free trading tips
WhatsApp:- +91 997 718 5444
Visit:- www.capitalbuilder.in
Connect with our social media sites
Facebook Linkedin
Rudra Investment TOP 10 SHARE MARKET ADVISOR IN INDORE and one of the Reputed company in India.
ReplyDelete