गोल्ड रेट टुडे: सोने-चांदी में गिरावट, डॉलर में मजबूती का असर

मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला. 

कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा भाव 82 रुपये या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 30,694 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 128 रुपये या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,305 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की है. चीन ने भी अमेरिका से आयातित चीजों पर शुल्क लगाने के संकेत दिये हैं. हालांकि, इस बीच विदेशी बाजार में सोने का भाव 1,203-1,204 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है.

अमेरिका और चीन दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाएं हैं. इन दोनों के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के चलते अप्रैल से सोने की कीमतों में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से सोना फिसला है.

For more information and free trading tips

WhatsApp:- +91 997 718 5444

Visit:- www.capitalbuilder.in

Connect with our social media sites

Facebook   Linkedin 
Share:

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

© 2018 CapitalBuilder.in All Rights Reserved |. Powered by Blogger.